मुख्य समाचार
मुरैना में नूराबाद में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा चले लाठी-डंडे 10 से अधिक घायल एक की हालत गंभीर।
मध्य प्रदेश के मुरैना में बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिससे 10 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धनेला की है। यहां पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों के साथ-साथ बंदूक निकाल लाए, फिर क्या था, दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई, 10 लोग हुए घायल फायरिंग और मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने झगड़े की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल नूराबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
