मुख्य समाचार
मुरैना। जौरा, सबलगढ़, मुरैना से ग्वालियर अधिकारियों-कर्मचारियों का शासकीय वाहन से अप-डाउन कैसे लगेगी बैलगाम अधिकारियों पर लगाम, कलेक्टर से जनहित में कार्यवाही की अपेक्षा।
मुरैना। एक तरफ राज्य सरकार जीरो टोलरेंश की बात करती है वही मुरैना जिले के कुछ अधिकारी कर्मचारी जमकर मलाई खाने से तल्लीन है शासन द्वारा निर्धारित दरों पर अधिकांश दफ्तरों में किराए पर वाहन लगे हैं जो शासकीय कामकाज के लिए है लेकिन मनमानी पर उतारू राजस्व, सिंचाई PWD आदि शासकीय विभागों के कारिंदे रोजाना जौरा, कैलारस, सबलगढ़, मुरैना से ग्वालियर -डाउन कर रहे हैं जो सीधा सरकारी खजाने पर डांका है नियम अनुसार मुख्यालय पर ऐसे अधिकारियों- कर्मचारियों को रहना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है सरकार के धन का अपव्यय तो हो ही रहा है साथ ही शासकीय कामकाज प्रभावित होता है
