मुख्य समाचार
मुरैना आज दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिडौसा की यात्रा पहुंची ग्राम डबरई ,महूरी ,लल्लू बसई।
दिमनी विधायक का भव्य स्वागत किया गया जहां पर विधायक ने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार की उपलब्धियों को बताया और गूंगी बहरी शिवराज सरकार पर निशाना साधा और भेदभाव का आरोप लगाया गांव गांव जाकर अपनी बात को रखा कि सरकार हमें काम करने के लिए फंड नहीं दे रही है एक बार फिर चंबल में पड़ी लाखों हेक्टर भूमि को समतल करने की बात रखी और उस पर उद्योग लगाने पर जोर दिया आज माननीय विधायक के साथ पदयात्रा मैं मंजू सिकरवार कल्ला सिकरवार आकाश सिकरवार ,योगेंद्र सिंह तोमर ,अरविंद सिंह तोमर, भूपेंद्र राजावत ब्लॉक अध्यक्ष खड़ियाहार दशरथ सिंह तोमर खड़ियाहार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ,छविराम प्रजापति मंडल अध्यक्ष बड़ोखर ,इलू मिश्रा ,तेजपाल तोमर ,राजेश तोमर, दीनानाथ परिहार, श्री श्री 1008 सिद्ध महाराज जी ,बल्लू सिकरवार ,सुखपाल नेताजी पार्थ का पुरा ,आकाश तोमर ,राजू सिंह तोमर लोग साथ चले
