मुख्य समाचार
मुरैना। भारतीय जनता पार्टी जिला मुरैना एवं श्योपुर के सभी नगरीय निकायों के प्रतिनिधि (अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद का आज दिनांक गुरुवार को सबलगढ़ तहसील के राजा पैलेस में संपन्न होगा ।
मुरैना। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संजय डण्डौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला मुरैना एवं श्योपुर के सभी नगरीय निकायों के प्रतिनिधि (अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद का आज दिनांक गुरुवार को सबलगढ़ तहसील के राजा पैलेस में संपन्न होगा जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह जी करेंगे। मुरैना भाजपा जिला के प्रभारी जय सिंह कुशवाह एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. योगेश पाल गुप्ता वर्ग में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं बल के प्रभारी हरिशंकर खटीक जी एवं प्रदेश के महामंत्री रणवीर रावत मुरैना के प्रभारी मंत्री भारत सिंह जीपुर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जी विधायक सूबेदार रजा विधायक कमलेश जाट विधायक सीताराम आदिवासी एम पी एग्रो के चेयरमैन एदल सिंह कंसाना विकास निगम के अध्यक्ष को गिर्राज दंडौतिया ,अल्पसख्यक एवं पिछड़ा वर्ग एवं वित विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज कंषाना एवं मुरैना जिले के सभी आपेक्षित कार्यकर्ता सामिल होगे। जिला महामंत्री चारुकृष्ण दंडौतिया एवं वर्ग के सह-प्रभारी अरुण परमार व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।
