मुख्य समाचार
दमोह। प्रधानमंत्री आवास की किस्त डालने के मांग रहे थे 10 हजार दबंग विधायक ने पार्षद और कंप्यूटर ऑपरेटर को सुनाई खरी खोटी।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की दबंग विधायक रामबाई सिंह को लापरवाह अधिकारियों की खिंचाई करते अक्सर देखा गया हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम आवास योजना की किस्त जारी करने के एवज में पैसे मांगने पर दमोह नगर पालिका वार्ड पार्षद और कंप्यूटर ऑपरेटर को जमकर खरी खोटी सुना रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री आवास की किस्त डालने में बीते 8 महीनों से आनाकानी कर रहे थे। इतना ही नहीं किस्त जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग भी कर रहे थे। हितग्राही ने इस समस्या को लेकर पथरिया विधायक रामबाई से संपर्क किया था। जिसके बाद बीती देर शाम विधायक रामबाई दमोह नगर निगम पहुंची। दमोह नगर पालिका कंप्यूटर ऑपरेटर और वार्ड पार्षद विधायक को गुमराह करते नजर आए। जिसके बाद रामबाई ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। रामबाई ने कहा कि गुमराह किया जा रहा है, ये सिर्फ दमोह नहीं पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर यहीं हाल है। उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत परमात्मा को मुंह दिखाने लायक भी अपने आप को छोड़ोगे. विधायक रामबाई ने कहा कि गरीबों का खून क्यों चूस रहे हो। पूरी स्थिति खराब कर रहे है। दबंग विधायक का यह वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं रामबाई के खरी खोटी सुनाई जाने के बाद तत्काल पीएम आवास की किस्त हितग्राही के खाते में डाली गई।
