मुख्य समाचार
अस्पताल में भर्ती हीराबेन की हालत स्थिर, मां को देखने अहमदाबाद पहुंच सकते हैं PM मोदी।
अस्पताल में भर्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबर है। अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में पीएम मोदी की मां हीराबेन को तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया है। वहीं पीएम मोदी के अहमदाबाद पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़़ी कर दी गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हीराबेन को देखने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी यू एन मेहता अस्पताल में हीराबेन का हाल जानने पहुंचे। वहीं अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुल्टिन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी की माता हीराबेन (100) की हालत स्थिर है।
