मुख्य समाचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गढ़कुण्डार महोत्सव में शामिल होने के लिए निवाड़ी पहुंचे।
शिवराज सिंह चौहान गढ़कुण्डार महोत्सव में शामिल होने के लिए निवाड़ी पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर लोक निर्माण एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, श्री अखिलेश अयाची, क्षत्रीय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंह खंगार, जनप्रतिनिधि, सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर श्री अनुराग, कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, एसपी श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने उनका स्वागत किया।
