मुख्य समाचार
उज्जैन। रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी,पति से झगड़ा होने पर बेटे को लेकर घर से निकली थी महिला, 28 घंटे बाद पुलिस ने लिखी रिपोर्ट पुलिस की नाकामी आई सामने।
मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक 2 साल का बच्चा चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मां बेटे को बेंच पर बैठाकर दूध की बोतल धोने गई थी, इसी दौरान किसी ने बच्चे को उठाकर ले गया। इस मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। मां का आरोप है कि पुलिस ने घटना के 28 घंटे बाद रिपोर्ट लिखी। अभी तक बच्चे का पता नहीं चला है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, बागपुरा निवासी 22 वर्षीय वैष्णवी बैरागी पति से झगड़ा होने के कारण भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। अगले दिन सुबह जब वह अपने 2 वर्षीय बेटे वंश को बेंच पर लेटा कर दूध की बोतल धोने गई। लेकिन जब वैष्णवी बोतल धोकर वापस लौटी तो बेटा गायब था। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि किसी ने बच्चों को उठाकर ले गया है इस घटना के बाद महिला घबरा गई, उसने इसकी जानकारी पति को दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश में जुट गए, लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन 25 दिसंबर को शाम 4 बजे सीसीटीवी फुटेज में बच्चे की चोरी की पुष्टि होने पर पुलिस ने 28 घंटे बाद रिपोर्ट लिखी। बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उल्टे जीआरपी पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
