मनोरंजन
अलविदाः पंचतत्व में विलीन हुई तुनिषा शर्मा, इकलौती बेटी को विदा कर मां को नहीं रही कोई सुध, हर आंख हुई नम

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड की खबर से सबको बड़ा झटका लगा। वहीं बेटी की मौत से उनका परिवार बुरी तरह टूट गया है और टूटे दिल से बेटी को अंतिम विदाई दे रहा है।
20 साल की तुनिशा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। एक्ट्रेस के मामा ने मुखाग्नि दी। एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव शमशान भूमि में किया गया है, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने टीवी जगत से कई सेलेब्स और शीजान खान का परिवार पहुंचा।
इस दौरान हर एक आंख रोती नजर आई। वहीं तुनिषा की मां की हालत देखे नहीं देखी जा रही। वह एक दम बेसुध हालत में नजर आई।
25 दिसंबर को जेजे अस्पताल में तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम किया गया था। ANI के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत की वजह हैंगिंग है।