मुख्य समाचार
मुरैना। थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले अज्ञात आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के द्वारा थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में दिनांक 14/12/2022 को हुई ठगी की घटना के बारे में जल्द से जल्द खुलाशा करने हेतु निर्देश दिये गये थे। बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के द्वारा थाना टीम गठित कर बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुशार थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के उत्तम पुरा मुरैना के फरियादी छोटेलाल पारा पुत्र स्व. वुलाकी राम उम्र 60 साल नि. उतमपुरा मुरैना से 02.00 बजे आवास योजना के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था घटना सी.सी.टी.व्ही. कैमरा में कैद थी सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर से अज्ञात आरोपी की शिनाख्त फरियादी से कराई गई की सरगर्मी से तलाश करना शुरू की गई मुखबिर मामूर किये गये। मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के अनुशार एक व्यक्ति बडोखर हनुमान मंदिर के पास उम्र करीवन 30-35 साल है जो खड़ा है उक्त मुखबिर की सूचना पर से बडोखर हनुमान मंदिर के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसे घेरकर पकडा आरोपी से पूछताछ पर जुर्म करना स्वाकार किया एवं आरोपी के रिकार्ड थाना विजयपुर जिला श्योपुर में अप.क्र. 288/21 धारा 392, 11,13 एम.पी. डी. पी. एक्ट एवं थाना कैलारस पर अप. क्र. 274/21 धारा 354,354 क, 354 ए, 465/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट है एवं थाना स्टेशन रोड पर अप. क्र. 396/20, 135/21,760/22,780/22 भा.द.वि. 420 में आरोपी है। आरोपी को दिनांक 27/12/2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसमें इनकी सराहनीय कार्य भूमिका रही उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी स्टेशन रोड आशीष राजपूत, उप निरीक्षक सचिन पटेल, प्रआर. 789 सुनील जायसवाल, प्रआर. 37 गोविन्द त्रिपाठी, प्रआर. 131राजकुमार भदौरिया, आर. 769 अराफात खाँन, आर. 159 सतीश जाट आर. 882 संतोषबाथम, आर. 268 मनोज सिंह, आर. 188 राजेश भदौरिया, आर. 1327 विश्वजीत परमार, आर. 1136 प्रदीप गुर्जर, आर. 887 रवि पटेल सायवर सैल की सराहनीय भूमिका रही।
