मुख्य समाचार
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल पर संगीत मय सुंदरकांड कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रभु श्रीराम से की प्रार्थना।
मोरेना -संविदा स्वास्थ्य संघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आज अनिश्चित कालीन हड़ताल तेरवे दिन जारी रही ।आज मंगलवार के दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल पर संगीत मय सुंदर कांड का आयोजन किया जिसमें सभी ने सुंदरकांड का वाचन किया और प्रभु श्रीराम से निवेदन किया है कि मध्यप्रदेश सरकार को प्रभु सद्बुद्धि दे ताकि वो कोरोना योद्धाओं के नियमितीकरण के लिये एक ठोस नीति बनाकर नव वर्ष पर नियमितीकरण का तोफा दे।जिससे 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के जीवन को वचाया जा सके ।उनके परिवारों में नियमित कर्मचारियों की तरह खुशिया आ सके ।महगाई के दौर में समान कार्य के आधार पर समान वेतन पाने के हकदार हो सके। अकस्मिक सुविधा के नाम पर संविदा कर्मचारियों को कुछ नही दिया जाता ,भोपाल में कर्मचारियों को नीति विरुद्ध उठाकर जेल में डालने से एक कर्मचारी लकवाग्रस्त हो गया ,निश्चित तौर पर उसको मानसिक प्रताड़ित किया गया जिससे उसका जीवन संकट में आ गया है सरकार के पास कोई ठोस नीति न होने से उसके परिवार पर भरण पोषण का सकंट आ गया है।हमारी मांगो को जब तक सरकार नहीं मानेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।। आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को पंडाल में शहर जिला कोंग्रेस कमेठी के जिलाअध्यक्ष दीपक शर्मा व गौरव चतुर्वेदी, सौरभ सिकरवार संघटन मंत्री ने समर्थन देते हुए कहा कि हमारी सरकार में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिये एक ठोस नीति बनाई जाकर नियमित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत 9827355540
