मुख्य समाचार
इंदौर कुख्यात अपराधी सलमान लाला का अवैध साम्राज्य ध्वस्त।
नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने इंदौर के कुख्यात बदमाश सलमान लाला का अवैध साम्राज्य ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित छोटी खजरानी इलाके में की गई। यहां प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत यह एक्शन लिया है। इलाके में सलमान लाला के 5 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। सलमान लाला एमवाय अस्पताल में हुए गोली कांड केस में भोपाल जेल में है। सलमान उसके भाई आदिल ने बीते दिनों तुषार नाम के फाइनेंस कंपनी संचालक की हत्या की थी।
