मुख्य समाचार
भिंड शहर में एक बार फिर हुई हवाई फायरिंग। अज्ञात बाइक सवार 3 युवकों ने शहर की पब्लिक प्लेस में की फायरिंग।
भिंड अज्ञात बाइक सवारों ने की फायरिंग फायरिंग करने के बाद तीनों अज्ञात युवक मौके से हुए फरार। भिंड के गौरी सरोवर स्थित बर्गर लैंड रेस्टोरेंट के पास का मामला। बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, हवाई फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में युवकों द्वारा को गई फायरिंग, 2 से 3 राउंड किए फायर। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू की। रास्ते से मुंह बांधकर गुजर रहे बाइक सवार युवकों का चेहरा खुलवाकर पुलिस कर रही आरोपियों युवकों की पहचान। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा मय थाना पुलिस बल के आरोपियों की तलाश में जुटे।
