मुख्य समाचार
रोयल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन।
बनाड़ स्थित खेल मैदान में रोयल क्रिकेट लीग सीजन वन प्रतियोगिता का उद्घाटन बनाड़ सरपंच प्रतिनिधि चोथाराम तांडी ने किया पहला मुकाबला माँ करणी क्लब व जाजीवाल धांधला के बीच खेला गया, रोमांचक मुकाबले में माँ करणी क्लब की टीम विजय रही, इस प्रतियोगिता में कुल 45 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, फाइनल मुकाबला 1 जनवरी को होगा, इस मौके पर राजेन्द्र छबरवाल, दिनेश वार्ड पंच राजु विश्नोई, ठेकेदार खुर्शीद खोखर, फतेहसिंह शेखावत महेंद्र वर्मा, सीपी विश्नोई, हारुन गौरी, जीतु नायक व ग्रामीण मौजूद रहे, प्रतियोगिता का आयोजन गाँव के युवाओं की ओर से किया जा रहा है, मैच का आंखों देखा हाल राकेश सोऊ की ओर से किया जा रहा है
