मुख्य समाचार
भिंड-इटावा हाईवे पर हादसे में 2 की मौत मेहगांव में डंपर में जा घुसा ऑटो, एक की मौत दो घायल,
भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में हाईवे पर हादसे में शिकार हुए ऑटो स भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में हाईवे पर हादसे में शिकार हुए ऑटो सवार। इस दुर्घटना में एक की मौत हुई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। भिंड में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह दोनों घटनाएं भिंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है। मेहगांव थाना क्षेत्र में हाईवे पर ऑटो डंपर से टकराया है। दूसरी भिंड शहर के बीचों बीच वायपास हाईवे बाइक सवार को एक ट्रक ने कुचल दिया है। दोनों थाना क्षेत्र में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी। दोनों थानों की पुलिस ने शवों का पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया। ग्वालियर हाईवे पर स्थित बहुआ के पास सड़क किनारे खड़ा खराब डंपर में भिंड की तरफ से जा रहे ऑटो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक और एक अन्य युवक इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें डायल 100 की मदद से इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे हुआ हादसा मेहगांव थाना टीआई वरूण तिवारी ने बताया कि शाहरुख खान पुत्र शहजाद खान और शाहिद खान पुत्र मुन्ना खान निवासी माधौगंज हाट शनिवार को ऑटो में मछली भरकर भिंड से ग्वालियर बेचने के लिए जा रहे थे, तभी ऑटो को शिवम पुत्र प्रेमसिंह निवासी कमलपुरा चला रहा था। हाईवे पर कोहरा होने से मेहगांव नजदीक बहुआ गांव के पास ऑटो सड़क किनारे खराब खड़ा रेत से भरे डंपर में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठे शाहरूख की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोस्त शाहिद और चालक शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा की सूचना डायल 100 को दी गई। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देख इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। जबकि मृतक के शव को करीब 1 घंटे बाद पुलिस जवान ने बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल में भिजवाया। पीएम हाउस के पास मृतक के परिजन विलाप करते हुए। पीएम हाउस के पास मृतक के परिजन विलाप करते हुए। बाइक सवार को कुचला इधर शहर के वायपास हाईवे पर एक डंपर ने बाइक सवार को कुचला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पातीराम पुत्र दिल्ली राम निवासी सुंदरपुरा ने बताया कि हमारा छोटा भाई रायसिंह कोरी किसी स्कूल की गाड़ी चलाते है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से वह छात्रों से पैसों की वसूली करने के लिए गए था तभी बायपास पर जनता कॉलेज के सामने पीछे से आ रहे डंपर क्रमांक आरजे 05 जीबी 8404 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे रायसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल में भिजवाया। इसके अलावा पुलिस ने डंपर को पकड़कर थाने में खड़ा करवाया है।
