मुख्य समाचार
भिंड। शराब पीकर ट्रेक्टर चला रहे चालक पर पुलिस ने की कार्रवाई ।
भिंड कोतवाली थाना पुलिस में पकड़ा गया ट्रैक्टर कोतवाली थाना पुलिस में पकड़ा गया ट्रैक्टर भिंड शहर में ट्रैक्टर चालक नशे में धुत होकर वाहन को सड़क पर लहरा रहे थे। वाहन चालक की चपेट में आने से कई बाइक चालक बचे। पुलिस ने शहर में ऐसे दो ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा। वाहन चालकों को हवालात में बैठाया और चालानी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को खड़ा कराया। ये मामला शनिवार शाम का है। दोनों चालकों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की। भिंड की सड़कों पर नशे में धुत होकर वाहन दौड़ आते हुए वाहन चालकों को देखा आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे वाहन चालकों के कारण आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे। ऐसा ही दृश्य शनिवार की शाम को भिंड शहर के गोविंद नगर में देखने को मिला। यहां एक ट्रैक्टर चालक नशे में धुत होकर वाहन को तेज रफ्तार दौड़ा रहा था। चालक ट्रैक्टर को सड़क पर लहराते हुए चला रहा था जिसे देखकर हादसे की आशंका लोगों के जहन में होने लगी। सड़क पर पैदल व बाइक से चलने वाले लोग ट्रैक्टर चालक की यह करतूत देखकर हादसे की आशंका जाहिर करने लगे। कोतवाली थाना प्रभारी रविद्र शर्मा इस मौके पर गस्त पर मौजूद थे। जब उन्होंने ट्रैक्टर चालक की वाहन चलाने के तरीके को देखा तो उन्होंने तत्काल पहचान को पकड़ा। वाहन चालक नशे की हालत में था जिसे पकड़ते हुई हवालात में बैठाया। थाना परिसर में वाहन को खड़ा कराया। उक्त चालक जीतू पुत्र मातादीन जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 6 में मेहगांव गांव का होना बताया। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर पकड़ा जिसका चालक नशे की हालत में वाहन को चला रहा था। उक्त चालक मुनेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नयागांव का है। दोनों ही ट्रैक्टर चालकों को मेडिकल चेकअप कराया गया। दोनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
