मुख्य समाचार
मुरैना। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मायके पक्ष का आरोप महिला को गला घोंट कर मारा।
मुरैना के सुमावली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला के मायके वालों का कहना है कि बेटी को गला दबाकर मारा गया है। दूसरी तरफ महिला के ससुरालीजन घर का सामान समेटकर भाग गए हैं। महिला के भाई का कहना है कि उसके ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुमावली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। किरन गुर्जर की शादी 2015 में सुमावली क्षेत्र के गांव लोहा बसई गांव के अतेन्द्र सिंह गुर्जर के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका उसके पति के साथ किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। इसी बीच उसके एक बेटी हुई। बेटी की उम्र अभी एक साल है। बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी मे झगड़ा बढ़ गया था। किरन गुर्जर की लाश किरन गुर्जर की लाश भाई का आरोप दहेज के लिए मारा बहन को किरन गुर्जर के भाई सुजान सिंह ने बताया कि किरन के ससुरालीजन उसकी बहन को पिछले दो-तीन साल से दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। उसका आरोप है कि उसकी बहन को गला घोंट कर मार डाला है। जब उन्हें बहन के मरने की सूचना मिली तो वे यहां आए। यहां आकर उन्हें उनकी बहन की लाश घर में पड़ी मिली है तथा घर के सभी सदस्य भाग चुके थे। वे अपने साथ घर का जरूरी सामान व भैंस आदि भी ले गए हैं। बहन ने चीखते हुए बताया कि मार रहे हैं उसे सुजान सिंह ने बताया कि उसकी बहन से उसकी बीती रात को बात हुई थी जिसमें वह चीख रही थी और कह रही थी कि उसके पति व ससुरालीजन उसे पीट रहे हैं। उस समय मैं दिल्ली में था इसलिए तुरंत नहीं आ सका। छोटा भाई सोमवीर गुर्जर ग्वालियर था। हम लोग दूसरे दिन सुबह 6 बजे बहन की ससुराल पहुंचे तो देखा कि घर में उसकी लाश पड़ी है और घर के सभी लोग वहां से जा चुके हैं। साथ में वे लोग घर का सामान व उसके बेटी भी ले गए हैं। लाश को ससुराल में रखे हैं मायके पक्ष के लोग किरन का मायका ग्वालियर के मुरार में है। उसके मायके पक्ष के लोगों ने उसका पीएम करा दिया है। सुमावली थाना पुुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है लेकिन सुमन के मायके वाले ससुरालवालों पर हत्या का केस दर्ज कराने की जिद पर अड़े हुए हैं। कहती है पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जब पीएम रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद धाराओं में इजाफा कया जाएगा। जहां तक मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि हत्या का केस दर्ज करें, वे अभी भी लाश के रखे बैठे हैं। संजय किरार, थाना प्रभारी, सुमावली, मुरैना
