मुख्य समाचार
अनुभूति गेम रैंज देबरी वन मंडल मुरैना की मुरैना परिक्षेत्र में शासकीय शाला नवीन मिडिल एवं हाई स्कूल एवं गर्ल्स स्कूल मुरैना के 105 छात्र छात्राऐ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए अनुराधा एवं जाकिर हुसैन ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी।
अनुभूति गेम रैंज देबरी वन मंडल मुरैना की मुर चौरासी बाबा मार्ग पर प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों,घाँस, औषधीय पौधों की पहचान करवाई,उनके उपयोग से अवगत करवाया,वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला,दीमक की बामी एवं भू जल संरक्षण की जानकारी दी। चम्बल का अवलोकन करवाया । बच्चों ने चम्बल में और मगर को विचरण करते हुए देखा फिर दोपहर भोजन उपरांत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई।वन विभाग की संरचना ,प्रकृति की जानकारी दी शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गए इस कार्यक्रम में वेदान्शी द्वारा वाल अधिकार एवं प्रकृति संरक्षण पर चित्रकला के माध्यम से जानकारी दी कार्यक्रम में वन विभाग एस डी ओ प्रतीक दुबे एवं राकेश लहरी हेचरी इन्चार्ज ज्योंती डंडोतिया, लाखन सिंह रेंज आफिसर मुरैना एवं एवं वनकर्मचारी गण उपस्थित रहे।
