मुख्य समाचार
जयपुर में चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी फरार।
सोनू सूद ने पत्नी के साथ किए महाकाल के दर्शन• इंदौर में दुबई से आने वाली फ्लाइट में दो प्रतिशत यात्रियों का 24 दिसंबर से होगा कोरोना परीक्षण• नरोत्तम मिश जयपुर शहर के वीकेआई थाना इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुछ युवकों ने 32 साल के शब्बीर नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर शब्बीर के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी, हम शव को नहीं उठाएंगे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार शब्बीर कोरियर कंपनी में काम करता था। कंपनी में ही उसका किसी से झगड़ा हो गया था। कंपनी पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया था। इसी झगड़े के कारण शब्बीर की हत्या की गई। शब्बीर शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
