मुख्य समाचार
अपने कल्याण के लिए याद का चार्ट नोट करो, ईश्वर की याद में बैठो, याद से ही विकर्म विनाश होंगे
(बीके रेखा बहन) पोरसा,,,, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र गांधीनगर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा पुराने थाने के पास राजू तोमर के द्वारा सत्संग का आयोजन कराया गया जिसमें बीके रेखा बहन ने कहा कि हमें संतुष्ट रहने के लिये और अन्य को संतुष्ट करने के लिए हमें धैर्यता से कार्य करने होंगे अगर हमारे मन में धीरज होगा तो हम धेर्यता की शक्ति धारण कर पाएंगे परमात्मा की लगन में मगन होंगे तब हम संतोष रूपी धन को ग्रहण कर सकते हैं यह एक ऐसा धन है इस धन का दान करने से हमें लोगों की दुआएं मिलती हैं क्योंकि यह समय बहुत नाजुक चल रहा है अगर हम सबसे भावनात्मक करुणा दया की भावना से जुड़े होंगे तो हम संतोष रूपी धन को गुण को अवश्य धारण कर सकेंगे हम जो देंगे वह हमें मिलेगा हम शांति देंगे तो हमें शांति मिलेगी सुख देंगे तो सुख मिलेगा स्वयं के जीवन में जाते हैं सुख और शांति तो उसका ही दान करें मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुमनलता तोमर वसुंधरा तोमर विवेक तोमर उमा कुशवाहा गीता शर्मा कमला सुमन सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित रहे
