मुख्य समाचार
विधायक सूबेदार सिंह के द्वारा गाँवो में सड़क निर्माण के लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कराने पर ग्रामीणों ने विधायक का माना आभार।
जौरा ,मुरेना- भारतीय जनता पार्टी के विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के विधान-सभा मीडिया प्रभारी आशीष गर्ग (सोनू) आजाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्रामों के चहुँमुखी विकास के लिए अनेक गाँवो के लिए 20 करोड़ से अधिक धन राशि सड़क निर्माण हेतु स्वीकृत कराई है ताकि इन गाँवो के ग्रामीणजनों को आवागमन की असुविधा से निजात दिलाई जा सके विधायक सूबेदार सिंह रजौधा द्वारा सड़क निर्माण कार्य के इन प्रयासों तथा धन राशि स्वीकृत कराने की पहल पर ग्रामीणों ने विधायक रजौधा को धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा ग्रामीणजनों ने विधायक द्वारा निरंतर कराए जा रहे विकास कार्यों की खुलेमन से प्रशंसा की है। मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक का संकल्प है कि वे हर एक गाँव ,मजरा तक सड़क निर्माण कर सभी गांवों को आवागमन के लिए सुविधा सम्पन्न बनवायेंगे। इस श्रंखला में अनेंको निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम मेँ विधायक रजौधा ने 20 करोड़ की लागत से बचे हुए कई गाओ की सड़को के लिए बजट स्वीकृत कराये है जिनमे जौरा से निदान मार्ग1.80 किलो मीटर , कुर्रोली मार्ग 1. 50 किलोमीटर, पगारा रोड से मजरा तक 1 किलोमीटर, ताजपुर से सिद्धबाबा तक 1. 0 किलोमीटर, लाभकरण से बड़ा गाओ तक 1. 50 किलोमीटर, बहराना से नहर तक 1 किलोमीटर,गढीपुरा नहर से डमेजर तक 1.50 किलोमीटर, खिरी बहरारा माता मंदिर से कारसदेव मंदिर तक 1 किलोमीटर, जनुआपुरा नहर से मनोहर पूरा तक 1 किलोमीटर, कोल्हूडाडा नहर से बाबू बाबा मंदिर तक 1 किलोमीटर, चमरगवा ms रोड से तोरका तक 2 किलोमीटर, बल्लू के पूरा से ठठसोरा तक 1 किलोमीटर ऐसे 12 गाओ की सड़के विधायक रजौधा ने स्वीकृत कराई है।
