मुख्य समाचार
मुरैना । प्रेम कांत शर्मा मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के सदस्य मनोनीत।
म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लेगिंग उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध, प्रतितोष) समिति का 3 वर्ष के लिए गठन किया है जिसमें भाजपा नेता प्रेमकांत शर्मा को सदस्य मनोनीत किया है
