मुख्य समाचार
The Brain Education मुरैना द्वारा कराया जायेगा मुरैना टैलेंट हंट एक्जाम।
The Brain Education मुरैना में एक बार फिर से MORENA TALENT HUNT Exam कराने जा रहा है। MORENA Talent hunt exam 2022 में लाखो स्टूडेंट्स ने भाग लिया था टॉप आये स्टूडेंट्स को प्राइज भी दिया गया था । MORENA TALENT HUNT Exam 2023 की तारीख 15 जनवरी 2023 है। Registration start हो गये है। The brain education के डायरेक्टर रघुराज सिंह गुर्जर दुबारा ये पहल की गये है । The Brain Education के डायरेक्टर के दुबारा 11th, 12th वाले में 1st आने वाले को 51,000 और 2nd आने वाले को 21,000 और 3rd आने वाले को 11,000 दिया जायेगा । ओर 8th, 9th, 10th में 1st आने वाले को 51,00 और 2nd आने वाले को 21,00 और 3rd आने वाले को 11,00 दिया जायेगा । रजिस्ट्रेशन The Brain Education में , टाउन हॉल के पीछे, राम जानकी मंदिर के पास, जीवाजी गंज मुरैना में हो रहा है । अधिक जानकारी के लिये इस नंबर पर कॉल करे 7049925752, 7024135240 #morenatalenthunt #morenatalent #thebraineducation #NEET #neetpreparation
