मुख्य समाचार
थाना देवगढ पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध चम्बल रेत से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली जप्त।
मुरैना देवगढ़ पुलिस को मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही बालू रेत भरी ट्रेक्टर-ट्राली को ग्राम अवस्थी पुरा मे घेराबन्दी कर पकडा व आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज न्यायालय हिरासत में भेज दिया देवगढ़ थाना प्रभारी सुखदेव सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से बालू रेत का खनन व परिवहन कर रहे हैं। इस पर मौके पर पहुंच कर रेत भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की। बंटी पुत्र सतेंद्र सिंह जादौन निवासी बुराबली थाना जौरा को गिरफ्तार किया यह सब कारवाई पुलिस अधीक्षक मुरैना आशुतोष बागरी द्वारा चलाये जा रहे माफिया अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मुरैना रायसिह नरवरिया व एस.डी.ओ.पी. जौरा श्री मति ऋतु कावरें के निर्देशन में हुई उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवगढ उनि. सुखदेव सिंह चौहान, प्र.आर. 921 गुल्ठूराम, आर.245 भारत सिह, आर.1087 अनुप सिह, आर. 1184 विपिन सिह, आर. 1181 चन्द्रवीर सिह, आर.1167 दिलीप, आर. 1200 भेरुलाल का सराहनीय योगदान रहा।
