मुख्य समाचार
मुरैना बिधुत विभाग की मनमानी से किसान परेशान 15 दिन से कृषि फिडर बंद किसानों की फसल का हुआ नुकसान।
मुरैना विधुत वितरण बंद होने से गौस पंचायत के कृषि पम्प फिडर 15 दिन से बंद पड़े हैं जिससे किसानों की फसल हो नुकसान हो रहा है इस संदर्भ में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायछौला मुरैना ने आज सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए महाप्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि मुरैना को अवगत कराया गोसपुर पंचायत के कृषि पम्प फीडर को सरपुरा सब स्टेसन के पास से काट दिया गया है जिससे गोसपुर पंचायत व अन्य जगहों के पम्प मिलाकर दर्जनों पम्प पिछले 15 दिवस से बंद है जिससे किसानों की सारी फसल सूख रही है इस सम्बन्ध में पीड़ित किसानो द्वारा विभाग में कई बार शिकायत करने के वावजूद फीडर को नहीं जोड़ा गया है आवाश्यक है कि कई वर्षों से ग्राम मृगपुरा सबस्टेशन का पॉवर ट्रांसफार्मर ओवर लोड हे जिस सम्बन्ध में कई बार शिकायत पर पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का आस्वासन दिया गया है परन्तु आज दिनांक तक क्षमता वृद्धि नहीं की गयी है जिस कारण ही इस प्रकार की समस्या पैदा हुई है और उक्त सब स्टेसन के सभी उपभोक्ता परेशान है ब्लांक कांग्रेस कमेटी सरायछौला विधानसभा सुमावली अध्यक्ष राकेश सिंह परमार ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो समस्त किसानों को विभाग के कार्यालय पर धरना देने हेतु मजबूर होना पड़ेगा
