मुख्य समाचार
भिंड पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे थे।
भिंड लूट की योजना बनाते शातिर बदमाश बुद्ध उर्फ राजवीर सिंह एवं राजकुमार सेन लूट की योजना बनाते शातिर बदमाश बुद्ध उर्फ राजवीर सिंह एवं राजकुमार सेन। लहार कस्बे में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते समय पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। यह कार्रवाई देर रात की है। पुलिस ने पकड़े गए एक आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक 315 बोर का कट्टा, तीन जिंदा राउंड और एक लोहे की छड़ जब्त की है। लहार थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लहार टीआई शिव सिंह यादव ने बताया- बीती सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे कुछ लोग सड़क पर कार से घूम रहे थे।ये सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। ये सभी आरोपी दबोह रोड पर पेट्रोल पंप के पास छिपकर बैठे थे। ये एक बोलेरो कार चार-पांच लोग बैठे हुए थे जोकि पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर सक्रिय होते हुए रात के समय ही पुलिस फाेर्स लेकर मौके पर घेराबंदी की। पुलिस ने चुपके से गाड़ी पहुंचकर आहट ली। इसी समय पांचों को पुलिस ने ललकारा इस पर अंधेरे का फायदा उठाकर तीन भागने में सफल हुए। पकड़े गए आरोपियों के नाम बुद्धे उर्फ राजवीर सिंह कुशवाह पुत्र रामदास कुशवाह निवासी बरहा, रामकुमार पुत्र विदुर सेन निवासी रमपुरा थाना रावतपुरा बताए गए हैं। ये दोनों ही शातिर बदमाश है जोकि लूट हत्या जैसे मामलों में भी आरोपी अलग अलग थाना क्षेत्र में हैं। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बोलेरो क्रमांक एमपी 32 सी 1504, एक 315 बोर का देशी कट्टा, तीन जिंदा राउंड, एक लोहे की रोड, एक बड़ा कटर आदि जब्त किया है। वहीं फरार आरोपियों के नाम पवन दौहरे निवासी दबोह, अंशू दौहरे बताए गए हैं। पुलिस फरार शेष तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
