ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

ग्वालियर में थाने से रिवाल्वर चोरी व्यापारी ने गरीय निकाय चुनाव में कराई थी जमा।

ग्वालियर में अब पुलिस थाने से रिवाल्वर चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है। आपको सुनकर यह आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन आपने ठीक सुना है। यह मामला नगरीय निकाय चुनाव का है जहां आचार संहिता के दौरान शहर के कारोबारी ने अपनी रिवाल्वर थाने में जमा कराई थी। चुनाव के खत्म होते ही कारोबारी अपनी जमा कराई हुई रिवाल्वर को लेने पहुंचा तो पुलिस ने कारोबारी से कहा कि उसकी रिवाल्वर गायब हो गई है। जब कारोबारी ने इसके बारे में पूछा तो पुलिस उसे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद कारोबारी ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। अब पुलिस को सर्दी में भी पसीना आ रहा है। यह है पूरा मामला बता दें कि यह मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर में रहने वाले कारोबारी नीलेश शर्मा की लाइसेंसी रिवाल्वर का है। कारोबारी नीलेश शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर नगर निगम चुनाव में लगी आचार संहिता के दौरान थाना थाटीपुर पुलिस को 8 जून को जमा कराई थी। जुलाई में चुनाव खत्म होने पर आचार संहिता हटी तो नीलेश अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचा लेकिन थाने के माल खाने से उनकी लाइसेंस रिवाल्वर गायब थी। अगस्त से लेकर अक्टूबर तक कारोबारी निलेश ने अपनी पिस्टल वापस लेने के लिए थाने के कई चक्कर काटे आखिर में पुलिस ने निलेश से कह दिया कि उनकी रिवाल्वर गायब हो गई है। परेशान कारोबारी निलेश ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई। रिवाल्वर चोरी होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में होते ही भोपाल से लेकर ग्वालियर तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्वालियर पुलिस प्रशासन मामले की पड़ताल में जुट गया और कारोबारी निलेश को बुलाकर उसके बयान दर्ज किए गए। थाने से रिवाल्वर चोरी में पुलिस की हो रही किरकिरी ग्वालियर में थाने रिवाल्वर चोरी का मामला भोपाल पहुंचने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है कि जब थाने में ही चोरियां हो रही है तो फिर शहर कैसे सुरक्षित रहेगा अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और इस पिस्टल को ढूंढ कर उसके मालिक तक पहुंचा पाती है या नहीं है। पीड़ित कारोबारी का कहना कारोबारी नीलेश शर्मा का कहना है कि नगर निगम चुनाव के दौरान जून माह में उसने अपनी रिवाल्वर थाटीपुर थाने में जमा कराई थी। चुनाव खत्म होते ही वह अपनी रिवाल्वर थाने पर लेने पहुंचा था लेकिन हथियार ज्यादा होने के कारण उन्हें उसकी रिवाल्वर नहीं मिल पाई थी। लेकिन जब सारे हथियार चले गए तो वह अपनी रिवाल्वर लेने थाने पहुंचे जहां 5 पिस्टल थाने में जमा थी। लेकिन उनकी रिवाल्वर माल खाने से गायब थी पुलिस से पूछने पर उसे बताया गया था कि वह उसकी रिवाल्वर को ढूढ रहे हैं लेकिन 4 दिन पहले जब वह थाने दोबारा गया तो पुलिस वालों ने कहा कि उसकी रिवाल्वर गायब हो गई है, मेरे काफी चक्कर लगाने के बाद भी जब मुझे मेरी रिवाल्वर नहीं दी गई तो मैंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है। पुलिस का कहना थाने से रिवाल्वर गायब होने के मामले में ASP राजेश दंडोतिया का कहना है कि एक कारोबारी ने नगर निगम चुनाव के दौरान अपनी रिवाल्वर थाने में जमा कराई थी। चुनाव खत्म होने पर कारोबारी रिवाल्वर लेने थाने पहुंचा था लेकिन उसकी पिस्टल गायब थी। रिवाल्वर को मालखाने में तलाश किया जा रहा है। जल्द नही मिली तो केस रजिस्टर्ड किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button