मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश में कोहरे ने ले ली स्कूली बच्चों की जान स्कूल वाहन और बस की सीधी भिड़ंत, 3 बच्चों की मौके पर मौत, 30 से ज्यादा घायल।
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कोहरे (धुंध) के कारण हुआ है। कोहरे के कहर ने स्कूल के मासूम बच्चों की जान ले ली है। भीषण हादसा प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर नगर का है। जानकारी के अनुसार कोहरे के कहर ने स्कूली बच्चों की जान ले ली है। यह दर्दनाक घटना पनवार थानाक्षेत्र के पतियारी गांव की बताई गई है। ग्रीन वर्ल्ड स्कूल दिव्यगवां की स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल वाहन और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल भिजवाया।
