मुख्य समाचार
जो कमजोर वर्ग जरूरतमंदों की मदद करते है उनके साथ ईश्वर सदेव रहता है साथ बीके रेखा बहन।
पोरसा,,,,, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज इमली चौक मैं सत्संग का आयोजन किया गया पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र गांधीनगर के माध्यम से आज बी के रेखा बहन ने कहा कि हम जिस तरह से हवन में हवन सामग्री डालकर हवन में सामग्री को स्वाहा करते हैं इस हवन के साथ साथ हम सभी अपनी बुराइयों को भी स्वाहा कर दें काम क्रोध लोभ मोह अहंकार आलस अलबेलापन यह जो भी हमारे अंदर बुराइयां जगह बनाती जा रही है इसमें से अगर हमने एक बुराई भी स्वाहा कर दी तो हमारे अंदर सकारात्मक चिंतन करने की शक्ति अवश्य ही आ जाएगी और साथ में यह भी बताया अगर हमें अपने जीवन में सुख शांति प्रेम आनंद ज्ञान और पवित्रता चाहिए तो स्वयं को शांत स्वरूप आत्मा समझकर उस परमात्मा से हमें अपना रिलेशन कनेक्शन जोड़ना होगा तभी तो हम को सकारात्मक ऊर्जा मिल सकेगी परमात्मा से जब हमारा कनेक्शन अर्थात् परमात्मा से हमारा मिलन हो जाता है मिलन अर्थात उनका आशीर्वाद मिल जाता है तो स्वता ही हमारे जीवन से अशांति अपवित्रता और अशुद्धता चली जाती है आज हम सभी प्रतिज्ञा करें कि आज से हम ना बुरा सोचेंगे ना बुरा बोलेंगे ना बुरा करेंगे ना बुरा सुनेंगे अभी हम भारत माता की संतान कहलाएंगे मुख्य रूप से उपस्थित रहे घनश्याम वर्मा बेबी वर्मा सीमा वर्मा शिवानी वर्मा रोहित वर्मा ज्योति वर्मा लक्ष्मी वर्मा सुमन वर्मा गीता शर्मा कमला सुमन संगीता बीके सुभाष आदि लोग उपस्थित रहे
