मुख्य समाचार
गोहद भिंड जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश बेअसर स्कुलो में डले है ताले ।
गोहद ,अनुविभागीय क्षेत्र गोहद में शिक्षा विभाग की हालत दयनीय हालत है यहाँ शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बीईओ ,बीआरसी का पद सृजित है लेकिन इसके बाबजूद भी शासकीय स्कुलो पठन पाठन कार्य ठप्प पड़ा हुआ है विधालयो में पदस्थ शिक्षक शिक्षकयो के खिलाफ कार्यवाही की हिमाकत बरिष्ट अधिकारी नही कर पा रहे है शासकीय प्राथमिक बिद्यालय बगथरा ग्राम पंचायत निबरोल में स्कूल में ताले डले हुए थे करीब 8बच्चे शिक्षक की राह तक रहे थे यहाँ अध्ययन करने वाले बच्चे शिवानी ,लक्ष्मी, ने बताया कि शिक्षक आते ही नही है हमे खाना भी तीन वर्ष से नही मिल रहा है यहाँ पदस्थ शिक्षक विनय श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने एक सास में पचास झूठ बोल दिए कभी अपने आपको रास्ते मे बताया तो कभी बीआरसी कार्यालय बताया इसी बीच कही से चाबी आयी और स्कूल खुल गया यहाँ अभिभावक सतेंद्र कुशवाह ने बताया कि स्कूल तो है लेकिन नाममात्र का यहाँ शिक्षक आते नही है बच्चे अपने निर्धारित समय आ जाते है लेकिन मास्साब नही आते जब कभी आते है तब तक बच्चे भी बापस चले जाते है मेने 5 दिसम्बर को हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन आज दिनांक तक कार्यवाही नही हुई है
