मुख्य समाचार
जम्मू-कश्मीर आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी को भारतीय सेना ने उतारा मौत के घाट सर्च आपरेशन जारी।
जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. सुरक्षाबलों को शोपियां जिले में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ में ये तीनों आतंकवादी मारे गए. ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए. सुरक्षाबलों की ओर से एनकाउंटर जारी है. छिपे हुए आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
