ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
देश

सेंसर बोर्ड से मंजूर फिल्मों को किस तरह की धमकी नहीं दी जाए सरकार यह सुनिश्चित करे 

नई दिल्ली। लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक सांसद ने अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान को लेकर उठे विवाद का मुद्दा उठाकर लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि सेंसर बोर्ड से मंजूर फिल्मों को लेकर किसी तरह की धमकी नहीं दी जाए। शून्यकाल के दौरान कुंवर दानिश अली ने मुद्दे को उठाकर कहा कि रविवार रात फीफा विश्वकप में हमारे देश की एक अभिनेत्री ने ट्रॉफी का अनावरण किया और देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा लेकिन आज देश में रंग को भी धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। रंग के आधार पर फिल्मों को प्रतिबंधित करने की मांग करने की प्रथा शुरू हो गई है।’’

भाजपा पर परोक्षा निशाना साधकर बसपा सांसद ने कहा कि इस देश में अनेक कलाकारों ने अपने काम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है लेकिन सत्ता पक्ष के लोग ही रंग के आधार पर फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद सेंसर बोर्ड की क्या जरूरत है ? दानिश अली ने कहा कि सनातन धर्म इतना कमजोर नहीं है कि कोई कलाकार किसी एक रंग का कपड़ा पहनकर काम करता है और धर्म संकट में आ जाए अथवा इस्लाम धर्म इतना कमजोर नहीं है कि किसी एक दृश्य से वह खतरे में आ जाए। उन्होंने कहा कि इस सदन में कई सदस्य है जिन्होंने भगवा रंग के साथ कला का प्रदर्शन किया और उसके आधार पर यहां आए।

बसपा सांसद ने अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान’ एवं इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए एक गीत को लेकर उठे विवाद का परोक्ष संदर्भ देते हुए कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई हो उस किसी तरह की धमकी नहीं दी जाए यह सुनिश्चित किया जाए। शून्यकाल के दौरान भाजपा के अरूण साव ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य ठीक ढंग से नहीं चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस नीत सरकार के असहयोग के कारण 11 लाख गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहा है जो उनके साथ अन्याय है। साव ने कहा कि वह मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार इस दिशा में ठोस पहल करे जिससे गरीबों को आवास मिल सके।

Related Articles

Back to top button