मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के उमरिया में लोकायुक्त की कार्रवाई पटवारी और आर आई 7 हजार रिश्वत लेते धरे गए।
मध्यप्रदेश के उमरिया में एक किसान से रिश्वत लेना आरआई और पटवारी को महंगा पड़ गया। लोकायुक्त ने दलाल समेत तीनों को 7 हजार रुपए रिश्लत लेते हुए दबोच लिया। सीमांकन के एवज में आरआई और पटवारी दलाल के माध्यम से घूस ले रहे थे।
