मुख्य समाचार
ग्वालियर शहर के थाटीपुर, पड़ाव और देहात के उटीला में पकड़े बदमाश, टली बड़ी वारदात।
ग्वालियर में चैकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार सहित बदमाश दबोचे है। थाटीपुर पुलिस ने एक बदमाश को अवैध पिस्टल सहित स्कार्पियों में पकड़ा है, तो पड़ाव थाना पुलिस ने एक बदमाश को कट्टे और उटीला में पुलिस ने शराब तस्कर को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर बड़ी घटनाओं को टाल दिया है। थाटीपुर पुलिस को मिली सफलता थाटीपुर थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि बीती रात वह प्रधान आरक्षक शिवशांत पाण्डे, अजय शर्मा, आरक्षक आकाश, जेनेन्द्र के साथ डिस्पेंसरी के पास गश्त करते हुए जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तेजी से निकली। जिस पर उन्हें शंका हुई और स्कार्पियो का पीछा कर रोका और उसमें सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस बरामद होते ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी पहचान मनोज उर्फ भोलू पुत्र अशोक गुर्जर निवासी नौगांव के रूप में हुई। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी पर एक मामला थाटीपुर थाने में दर्ज है और उसका रिकार्ड खंगालने के लिए कंपू व पनिहार थाना पुलिस को बताया है। वारदात से पहले पकड़ा बदमाश, मिला कट्टा पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि बीती रात चैकिंग करते हुए जब वह लोको के पास पहुंचे तो एक युवक संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया। जिस पर एएसआई दुर्गा प्रसाद शर्मा, प्रधान आरक्षक अरूण मिश्रा, आरक्षक अंकुर शर्मा, धीरज तोमर को पड़ताल के लिए पहुंचाया तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा और जिन्दा राउण्ड मिला है। पुलिस ने कट्टा बरामद कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी पहचान जौरा निवासी रंजीत पुत्र महेन्द्र कुशवाह के रूप में हुई। पुलिस अब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में लग गई है कि वह किस वारदात को अंजाम देने आया था। अवैध शराब सहित तस्कर पकड़ा, कट्टा भी मिला उटीला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काशीपुर के पास एक शराब तस्कर को जहरीली शराब सहित पकड़ा है और उससे तलाशी में एक कट्टा भी मिला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। उटीला थाना प्रभारी अवधेश सिंह कुशवाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि काशीपुर के पास अवैध शराब लेकर एक तस्कर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की और पिंकी गोले पुत्र वृंदावन गोले निवासी काशीपुर को दस लीटर जहरीली शराब व कट्टे के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
