मुख्य समाचार
8 वां खजुराहों अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, पाहिल वाटिका, खजुराहो में आयोजित।
8 वां खजुराहों अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, पाहिल वाटिका, खजुराहो में आयोजित हुआ जिसमे बॉलीवुड से लेकर देश -विदेश की फिल्मे ओर कई फ़िल्मी सितारों ने हिस्सा लिया इसी अवसर पर संदीप की 2 फिल्मो को प्रदर्शन के लिये चयनित किया गया , मुरैना के संदीप इन्दौलिया ने सिनेमा जगत के लोगों को हैरत में तब डाल दिया जब उनसे उनकी फ़िल्म "कौमार्य एक प्रथा" के बाद "ऑफ्टर द सुसाइड" फ़िल्म के बारे में चर्चा हुई तो संदीप ने "ऑफ्टर द सुसाइड" के बारे में बताया इस फ़िल्म को कुछ तरह से फ़िल्माया गया है की किसी भी कलाकार को शूटिंग स्थल पर नही बुलाया गया । क्योंकि उन्होंने फ़िल्म के सीन कुछ इस प्रकार लिखे की दूर बैठा कलाकार अपने स्थान से ही अभिनय करके सिर्फ मोबाइल के जरिये खुद के सीन दे सकता था । राजस्थान, मध्यप्रदेश ओर उत्तरप्रदेश अलग अलग जगह से कलाकारों ने सीन शूट किये । जिसका नतीजा यह निकला की कलाकारों के आने जाने का ओर अन्य खर्चे का सारा झंझट खत्म हो गया । फ़िल्म की कहानी आज के युवा वर्ग के इर्दगिर्द घूमती है जिसमे युवा-वर्ग पढ़ाई,नोकरी, प्यार इन सबसे परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने की सोचते है तो ऐसी मानसिकता को बदलने का प्रयास करती है ये फ़िल्म । यह मुरैना में बनी पहली ऑनलाइन फ़िल्म है । कौमार्य एक प्रथा ओर ऑफ्टर द सुसाइड दोनों फिल्मो को महोत्सव के निर्देशक राजा बुन्देला जी के हाथो सम्मानित किया गया ये मुरैना के लिये बड़े गौरव की बात है । कलाकार - संदीप इन्दौलिया, अनिल गोयल , पूजा कश्यप, सपना भोज, ज्योति भोज , गौरव शुक्ला , अंगद सिंह पाल ओर प्रोड्यूसर - करतार सिंह राजपूत एवं अन्य लोग महोत्सव का हिस्सा रहे ।
