मुख्य समाचार
सुमावली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार।
मुरैना की सुमावली थाना पुलिस ने तीन युवको को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों के पास से पुलिस ने एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बता दें, कि सुमावली थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग वारदात की नियत से मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों की घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उन्होंने बताया कि वे लूट के इरादे से घूम रहे थे। अपराधों की जानकारी ले रही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस उनकी अपराध कुंडली खंगाल रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने अभी तक कितने और अपराधों को अंजाम दिया है।
