मुख्य समाचार
मुरैना टेंटरा थाना प्रभारी के खिलाफ वन विभाग का अमला पहुंचा। कलेक्टर के पास रेत माफिया को मिल रहा है थाना प्रभारी का संरक्षण।
मुरैना पुलिस से टेंटरा थाना प्रभारी के खिलाफ वन विभाग का अमला लामबंद हो गया है। वन विभाग के अधिकारी कलेक्टर अंकित अष्ठाना के पास पहुंचे और बोले कि टेंटरा थाना प्रभारी रेत माफिया से मिला हुआ है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बता दें, कि वन विभाग के अमले ने माफिया का अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा था। वन अमला उस ट्राली को ले जा पाता उससे पहले ही माफिया का आदमी भागकर टेंटरा थाने में पहुंच गया तथा पुलिस वालों को उसने ट्रेक्टर पकड़े जाने की सूचना दे दी। उसकी सूचना पाकर टेंटरा थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया व पुलिस के आरक्षक वन अमले के पास पहुंचे और जिस वन विभाग के आरक्षक ने ट्रेक्टर पकड़ा था उसके साथ मारपीट की तथा वर्दी में ही उसे ले जाकर टेंटरा थाने के लॉकअप में बंद कर दिया। उसके बाद उसे छोड़ दिया। इस बीच पुलिस ने माफिया को अवैध रेत से भरी उस ट्रेक्टर ट्राली सौंप दी जिसे वन अमले ने जब्त किया था। संक्षिप्त में पूरा मामला वन आरक्षक अभिषेक दण्डौतिया ने पंचनामे में बताया कि था कि 20नवंबर 2022 की रात वन अमला प्रभारी चिंरौजी लाल(उपवन क्षेत्रपाल) के नेतृत्व में वन आरक्षक धर्म सिंह गुर्जर, माखन सिंह धाकड़, नरेन्द्र कुमार निगोलिया, दिनेश कुमार शर्मा, वीर सिंह जाटव, आकाश शर्मा, अनिल कुमार चौबे, राहुल सिकरवार व स्वयं अभिषेक दण्डौतिया अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान टेंटरा पुलिस थाने के पास चंबल के अवैध रेत से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली खड़ी थी। ट्रेक्टर आयशर कंपनी का 485 सिल्वर रंग का था। उस पर इंजन नंबर-528527219059 तथा चेसिस नंबर-328311553924 अंकित था। उस पर पंजीयन नंबर अंकित नहीं था। उसकी दो पहिया की ट्राली में चंबल का अवैध रेत भरा था। वन अमले ने उस ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ कर जब्त कर लिया था। उसी दौरान टेंटरा थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और कहने लगे कि इस ट्रेक्टर ट्राली को उन्होंने पकड़ा है। इस पर उनके (अभिषेक दण्डौतिया) द्वारा जब वन संरक्षण अधिनियम की धाराओं का हवाला देते हुए ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाही करने की बात कही गई तो थाना प्रभारी ने वहां मौजूद एक आरक्षक से कहा कि इसे पकड़ कर अन्दर कर दो। वह आरक्षक उन्हें लेकर थाने में गया और लाकअप में बंद कर दिया तथा इसके साथ ही उसके गाल पर चांटा मारा। थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया उस समय शराब के नशे में थे और वन अमले को धमकाते हुए बोला कि मैं तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने हमारे द्वारा जब्त उस अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को वहां से जाने दिया। कलेक्ट्रेट में मौजूद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, थाना प्रभारी टेंटरा को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में मौजूद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, थाना प्रभारी टेंटरा को हटाने की मांग को लेकर SP ने की तुरंत कार्रवाई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने टेंटरा थाने के उस आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे टेंटरा थाने से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया था।
