ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
हरियाणा

दोबारा पहने लायक नहीं था टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मिला पहला ट्रैक सूट : संदीप सिंह

शाहाबाद: खेल मंत्री संदीप सिंह ने शाहबाद के हॉकी स्टेडियम में 3 दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा गेम्स 2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान संदीप सिंह ने अपने खेल जीवन के शुरूआती दिनों में आई परेशानियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक सूट में ही खिलाड़ी अच्छा दिखता है। खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि अपने पहले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उन्हें जो ट्रैक सूट दिया गया था, वह केवल उसी टूर्नामेंट में पहनने के लायक था। उस ट्रैक सूट की क्वालिटी ऐसी थी कि जिसे दोबारा नहीं पहना जा सकता था। इसलिए उनकी सोच थी कि खिलाडियों को ऐसा ट्रैक सूट दिया जाए, जिसका आगे भी इस्तेमाल हो सके। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान होने के नाते उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली है। संदीप सिंह ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को डाइट के लिए 400  प्रतिदिन के हिसाब से मुहैया करवाए जाते हैं, जोकि दूसरे राज्यों की तुलना से काफी ज्यादा है।

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पांच स्वदेशी खेलों को भी शामिल किया गया है, ताकि खेलों के साथ-साथ पुरानी सभ्यता को भी आगे बढ़ाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि हॉकी व मैदान को मंदिर की तरह पूजने वाले खिलाड़ियों को सफलता जरूर हासिल होती है। खेल मंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद जो खिलाड़ी जनवरी में होने वाली खेलो इंडिया के लिए नहीं चुने जाएंगे, उन्हें ज्यादा मेहनत के साथ अपनी तैयारी करते रहना है। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के सामने अपना किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब 1996 में लंबे गैप के बाद वे अंडर 14 टीम में शामिल होने के लिए साईं अकादमी के ट्रायल में शामिल हुए तो उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था। उसी दौरान पटियाला में इसी अकादमी की दूसरी शाखा ने उन्हें फिट करार दिया था। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरे जोश व जुनून के साथ  खेलना चाहिए। संदीप सिंह ने कहा कि मेहनत करने वाले खिलाड़ी को कभी न कभी मौका मिल ही जाता है।

Related Articles

Back to top button