मुख्य समाचार
मुरैना परिवहन एवं यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान ।
मुरैना। सड़क सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के तहत पर्वतारोहियों की टीम द्वारा बैरियर चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने व नशे में वाहन न चलाने का लोगों से अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार, यातायात थाना प्रभारी अखिल सिंह नागर, ट्रैफिक सूबेदार रोहित सिंह यादव, ट्रैफिक सूबेदार मधुरिमा नरवरिया समेत यातायात थाना एवं परिवहन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
