मुख्य समाचार
मुरैना आबकारी का नशे पर प्रहार, कई जगहों से बरामद की अवैध शराब नशे पर प्रहार जारी रहेगा, अपराधी नहीं बक्शे जाएंगे : निधि जैन।
मुरैना। कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के निर्देशन में मुरैना शहर एवं शहर से लगे हुए अवैध मदिरा विक्रय एवं मदिरा निर्माण के अड्डो / ठिकानों , यथा लालऔर कला मुरैना , संजय कॉलोनी, बनखंडी रोड, नहर चौराहा सिकरौदा नहर, धौलपुर रोड हाईवे ढाबोंआदि पर औचक दबिश दी गई ।दबिश दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), के 03 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें आरोपी दुआराम गुर्जर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ! उक्त कार्यवाही के दौरान 50.3 बल्क लीटर देसी एवं विदेशी मदिरा जप्त की गई ।जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 35000 रुपए है। इस कार्यवाही में व्रत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सेमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन, आबकारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर , मुख्य आरक्षक कमलेश शर्मा, राकेश कुशवाह, नरेंद्र शर्मा, दिलीप भदौरिया, आरक्षक सौरभ मौर्य, राजकुमार चौरसिया, गुल फराज बानो, अशोक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
