मुख्य समाचार
मुरैना थाना बामौर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का थाना बामौर पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश।
मुरैना पुलिस अधीक्षक मुरैना आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया द्वारा चलाये जा रहे गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान तथा एसडीओपी बामौर दीपाली चंदौरिया के मार्गदर्शन में बामौर में पंजीबद्ध हत्याकाण्ड के अप.क्र. 614/22 धारा 302 ताहि में दिनांक 15.12.22 के दौरान विवेचना बडा खुलासा किया गया जिसमें मृतक जगदीश पुत्र सोबरन गुर्जर उम्र 50 साल निवासी डिपो मोहल्ला बामौर के दोस्त दीनदयाल पुत्र छोटेलाल गौङ उम्र 50 साल निवासी हड्डी मील दुर्गा कालोर्नी बामौर द्वारा प्रेम प्रसंग के कारण रंजिशन बदला लेने के लिये रामौतार प्रजापति व उसके परिवार के फसाने के उद्धेश्य से मृतक से रामौतार एवं उसके परिवार के विरुद्ध सीएम हेल्पलाईन तथा मानव अधिकार आयोग मे शिकायते करावाई गई एवं दिनांक 28.11.22 को अपने अन्य साथी ओमप्रकाश उप ओमी गोङ के साथ मिलकर शाम करीबन 05.00 बजे दीनदयाल जगदीश को लेकर फूलपुर रेल्वे फाटक पर आया वहा से ओमप्रकाश, जगदीश व दीनदयाल तीनों लोग ओमप्रकाश की मोटर साईकिल पर बैठकर थाना बामौर के सामने वाले ठेके पर पहुंचे वहा से शराब खरीदी और तीनो लोग शर्मा फार्म हाउस के पास रेल्वे पटरियो के पास खेत मे बैठे फिर ओमप्रकाश और जगदीश ने शराब पी दीनदयाल नै शराब नहीं पी जगदीश को नशा नहीं हुआ और शराब की एक बोतल खत्म हो गई थी फिर दीनदयाल दोबारा शराब खरीदने शराब के ठेके पर आया और उसने शराब व नमकीन और पानी के पाउच खरीदे और ओमी व जगदीश के पास पहुंच गया फिर जगदीश व ओमी ने शराब पी जब जगदीश को शराब का नशा ज्यादा हो गया तभी दीनदयाल ने अपनी कमर मे पेंट मे खुर्सा हुआ कट्टा निकालकर एक गोली जगदीश के पीठ मे मारी जगदीश उठकर भागने लगा तो दीनदयाल ने एक गोली जगदीश के सिर मे मारी जिससे जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई फिर दीनदयाल व ओमप्रकाश उर्फ ओमी मोटरसाईकिल लेकर भाग गये आरोपी दीनदयाल द्वारा अपने ही दोस्त जगदीश गुर्जर की गई दर्दनाक हत्या में दीनदयाल को को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, मोबाईल जप्त किय गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीरेश सिंह कुशवाह, उनि सपना शर्मा, उनि पीयुष राठौङ, सउनि एमएल गौर, प्रआर 343 राजेन्द्र सिंह, आर 80 मनीष शर्मा, आर 1115 जितेन्द्र, आर 729 सतेन्द्र, आर 1224 दीपक, आर 413 • विवेक सिंह जादौन, उनि सचिन पटेल मय सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।
