मुख्य समाचार
मुरैना शहर में निकली भव्य राम बरात, सिया के हुए प्रभु राम।
मुरैना प्रभु श्रीराम की भव्य बरात शोभायात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों और ढोल पर श्रद्धालु थिरक रहे थे और जय श्रीराम के उद्घोष से समूची मुरैना नगरी गुंजायमान रही। भगवान श्री राघवेन्द्र सरकार की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं और जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही घोड़े पर सवार भगवान राम, का श्रद्धालुओं ने तिलक भी किया। गुफा का मंदिर एम एच रोड से प्रारंभ होकर शहर की बिभिन्न गलियों से होकर टाउन हॉल जीवाजी गंज पहुंची श्री सीताराम विवाह हुआ जैसे ही राम-सीता ने एक दूसरे को माला डाली तो चहुंओर से पुष्पवर्षा होनी लगी ज्ञात हो श्री राम कथा श्री राम भक्त मंडल कमेटी मुरैना के तत्वावधान में टाउन हॉल जीवाजी गंज में चल रही महिलाओं ने विवाह में मंगल गीत गाए और नृत्य किया
