मुख्य समाचार
पिता बना काल जमीन बंटवारे को लेकर पुत्र को मरवाई गोली।
मुरैना के ग्राम पुर थाना रिठौरा में जमीन बंटवारे को लेकर पिता ने पहली पत्नी से हुऐ अपने लड़के सोनू उम्र 20 को स्वयं पीटा और दूसरों से पिटवाया बता दें सोनू के पिता ब्रिजेन्द्र सिंह गुर्जर ने दो शादी की थी जिसमें पहले की संतान सोनू और दो बहनें हैं सोनू की मां के निधन के बाद दूसरी शादी की उनसे भी एक लड़का दो लड़की है जब सोनू ने अपना हिस्सा मांगा तो पिता ने काल बनकर बेटे को पिटवाया जिसमें उदय सिंह गुर्जर दिनेश गुर्जर, मांडल महाराज सिंह का पुरा एवं अवधेश गुर्जर ने लाठी-डंडों से मारपीट की जब पीड़ित सोनू छूट कर भागा तब अवधेश ने कमर से निकाल कर कट्टे से फायर किया जिसमें सोनू की दायी पीडरी पर गोली नूराबाद स्वास्थ्य केंद्र में गोली लगने पर परिवार व मित्रों ने जब सोनू को भर्ती कराया तो वहां पर सामान्य रिपोर्ट बनाकर मुरैना जिला चिकित्सालय में रैफर कर मुरैना जिला चिकित्सालय में भी गोली लगे मरीज की ड्रेसिंग भी नहीं हो रही सही ढंग से वहां भी अंधेर नगरी जैसी स्थिति है उक्त घटना की रिपोर्ट थाना रिठौरा में की लेकिन वहां थाना प्रभारी द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई अपराधी खुले में घुम रहे हैं जिससे की पीड़ित सोनू को जान का खतरा है पुलिस द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है
