मुख्य समाचार
पुलिस थाना देवगढ द्वारा हत्या के प्रयास में फरार ईनामी 5000 रु. के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मुरैना मुखबिर की सुचना पर से थाना हाजा के अप.क्र.139/22 धारा 307,336, 294,506, 34 ताहि मे फरार 5000 रु. के ईनामी बदमाश को ग्राम तुस्सीपुरा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवगढ, एस. एस. चौहान, आर. विपीन आर. भरत, आर, अनूप, आर. चन्द्रवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
