मुख्य समाचार
भिंड में स्व सहायता समूह पर FIR आंगनबाड़ी केंद्र के राशन को टमटम में रखकर बेचने जा रहे थे ।
भिंड के गोरमी थाना में मां पथवारी स्व सहायता समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। स्व सहायता समूह के कर्ताधर्ता आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मिलने वाला राशन को बेचने के फिराक में थे। खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसरों पकड़े जाने के बाद महिला बाल विकास की परियोजना अफसर ने 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभा शर्मा के मुताबिक पिछले दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ अधिकारी ने एक टमटम को को पकड़ा। टमटम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान से 5.50 कुंटल गेहूं, 4.50 कुंटल चावल और बाजरा मिला। जांच के बाद पता चला यह सरकारी राशन आंगनवाड़ी सुकांड कि गरीब बच्चों के लिए मां पथवारी स्व सहायता समूह को दिया गया था। स्व सहायता समूह की संचालक जलदेवी जाटव और राजेश जाटव इस राशन को बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा यह जांच प्रतिवेदन भिंड कलेक्टर को सौंपा गया था। भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा उक्त स्व सहायता समूह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया था। उक्त मामले में सहायता समूह के कर्ता-धर्ता के खिलाफ एफ आई आर गोरमी थाने में दर्ज कराई गई है।
