मुख्य समाचार
मुरैना सुमावली में गरीबों के खाद्यान्न पर दबंगों का कब्जा 3 महीने से नहीं दिया खाद्यान्न ।
मुरैना सुमावली के ग्राम पंचायत बड़ौना के ग्राम नूरपुर में सोसाइटी द्वारा लोगों को नहीं दिया जा रहा खाद्यान्न ,मंगलवार जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम नूरपुर सुमावली क्षेत्र में संचालित खाद्यान वितरण सोसाइटी से सितम्बर माह से वितरित नहीं किया खाद्यान्न जब ग्रामीण सोसाइटी पर खाद्यान लेने हेतु जाते है तो मशीन पर लोगों का अंगूठा लगवा लिया जाता है एवं हाथो से बनी पर्ची बना कर बोल दिया जाता है कि अभी आप का राशन नहीं आया है पर्ची रख लो बाद में आ कर ले जाना। जब लोगो ने सोसाइटी के मालिक करतार सिंह से इस बात की शिकायत की तो वह बोले कि बाद में आना देखते है। ऐसे लोगों को टहला कर भगा दिया जाता जब ग्रामीण परेशान हो गए तब सभी ने कलेक्टर मुरैना से शिकायत की
