Honey Singh ने कुछ इस अंदाज में गर्लफ्रेंड को किया B’day Wish, वायरल हो रही Post

मशहूर गायक और रैपर यो-यो हनी सिंह इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है। खबर है कि हनी सिंह टीना थडानी को डेट कर रहे है। हाल ही में हनी सिंह की प्रेमिका टीना थडानी ने अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर हनी सिंह ने अपनी प्रेमिका को खास तरीके से बर्थ डे की शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की।
हनी सिंह ने प्रेमिका को कुछ ऐसा किया B’day Wish
यो यो हनी सिंह ने 11 दिसंबर 2022 को सोशल मीडिया पर प्रेमिका टीना थडानी को शुभकामनाएं दी। उसने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी प्रेमिका के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में टीना हनी सिंह के साथ सिर्फ सैल्फी लेते हुए नजर आ रही है। इस दौरान वह डेनिम जींस और ब्लू जैकेट में नजर आ रहे है। इसके साथ ही उनकी प्रेमिका सफेद मिनी ड्रेस में खूबसूरत लग रही है। तस्वीर को शेयर करते हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, ” जन्मदिन मुबाकर जान।”

टीना ने भी Romantic अंदाज में किया Reply
दूसरी तरफ, टीना ने हनी सिंह की स्टोरी को अपने Instagram की स्टोरी पर रिपोस्ट किया। साथ ही उसने हार्ट की इमोजी बनाकर हनी सिंह को जन्मदिन विश करने के लिए थैंक यू कहा…।