ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

ग्वालियर में अवैध संबंधों के कारण पत्नी ने पति को प्रेमी के हाथो उतरवाया मौत के घाट।

ग्वालियर में एक ऑटो मैकेनिक की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई्। घटना आपागंज में रविवार रात की है। मृतक को उसकी पत्नी ने फोन कर घर पर बुलाया था। जब वह घर पहुंचा तो समीर खान ने उसको गोलियां मार दीं। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो चाकू से शरीर पर कई वार किए। हत्या करने के बाद भी दिव्यांग हत्या आरोपी भागा नहीं, बल्कि वहीं खड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने उसे और मृतक की पत्नी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना के बाद आपागंज में तनाव का माहौल है। मृतक की पत्नी और हत्या आरोपी के बीच दोस्ती थी। इसी बात का वह विरोध करता था। मृतक भी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने हत्या आरोपी पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिसमें उसका पैर कट गया था। पुलिस ने स्पॉट से एक कट्‌टा व चाकू बरामद किया है। फिलहाल पड़ताल जारी है। हत्या आरोपी समीर खान। हत्या आरोपी समीर खान। शहर के माधौगंज स्थित आपागंज निवासी 30 वर्षीय अनवर खान पेशे से ऑटो मैकेनिक है। परिवार में उसकी पत्नी फरीन और दो बच्चे बेटी फारिया (8) बेटा खालिद (12) हैं। पत्नी से उसका कुछ समय से विवाद चल रहा है। पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। रविवार को फरीन ने फोन कर अनवर को घर बुलाया था। जब वह घर पहुंचा तो पहले से ही वहां समीर मौजूद था। अभी अनवर कुछ समझ पाता उससे पहले ही समीर ने उस कट्‌टे से गोली दाग दी। गोली उसके गले पर लगी। इसके बाद कट्‌टा लोड़ कर दूसरी गोली छाती में मारी गई। फिर समीर ने चाकू निकालकर उसे बेरहमी से गोदना (मारना) शुरू कर दिया। मृत शरीर में भी वह चाकू गोदता रहा। हत्या करने के बाद भी समीर खान निवासी नई सड़क भागा नहीं बल्कि वहीं खड़ा रहा। इधर गोली की आवाज सुनकर वहां मृतक के परिजन व अन्य स्थानीय लोग आ गए। हत्या आरोपी समीर एक पैर से दिव्यांग है इसलिए वह भागा भी नहीं। लोगों ने उसे और मृतक की पत्नी फरीन को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल को निगरानी में लेकर हत्या आरोपी समीर खान व मृतक की पत्नी फरीन को निगरानी में लेकर थाना पहुंचाया है। घटना स्थल पर काफी तनाव था जिसे देखते हुए पुलिस ने फोर्स को बुलवा लिया था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया है। मृतक अनवर की पत्नी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है मृतक अनवर की पत्नी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है मृतक के शरीर पर कई घाव पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में पता लगा है कि अनवर के शरीर पर गोली के दो घाव जो गला और छाती पर हैं। इसके अलावा पूरे शरीर पर चाकू के 10 से 12 घाव हैं। हत्या करने वाले ने उसकी मौत के बाद भी शरीर से बेरहमी दिखाई है। जिससे यह साफ था कि वह उससे बेहद नफरत करता था। पुलिस ने स्पॉट से कट्‌टा और चाकू दोनों ही बरामद किया है। अब पकड़े गए आरोपी समीर खान व मृतक की पत्नी फरीन से पूछताछ कर रही है। अनवर की पत्नी से समीर की थी गहरी दोस्ती मृतक के भाई फिरोज खान ने बताया है कि अनवर की पत्नी की समीर से गहरी दोस्ती थी। वह अनवर के साथ रहना ही नहीं चाहती थी। कुछ दिन पहले ही उसने सात दिन में उसे मरवा देने की धमकी दी थी। उसी ने समीर को बुलाया था और हत्या कराई थी। घटना के समय मैं घर पर नहीं था जब आया तो यही बात मुझे बताई गई है। मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से आया था, तीन लाख में हुआ था राजीनामा - ऐसा बताया गया है कि अनवर की पत्नी फरीन से समीर के संबंध थे। यह बात उसे पसंद नहीं थी। कुछ महीने पहले अनवर ने कुल्हाड़ी से समीर पर कातिलाना हमला किया था। यह हमला बीच सड़क पर कैलाश टॉकीज के पास किया गया था। जिसमें समीर गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसका एक पैर काटना पड़ा था और दूसरे में रॉड डली है। इसी मामले में अनवर जेल गया था। ऐसा भी पता लगा है कि समीर से अनवर का तीन लाख रुपए देकर राजीनामा हुआ था और 20 दिन पहले ही वह छूटकर आया था। 10 से 12 दिनों से रैकी कर रहा था समीर एक पैर से दिव्यांग समीर पिछले 10 से 12 दिन से रैकी कर रहा था। वह लगातार आपागंज में घूमते हुए देखा गया था। पर उस समय लोग यह नहीं जानते थे कि वह इतना बड़ा कांड कर देगा। अब लोगों को समझ में आया कि समीर किस मंशा से घूम रहा था। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी शहर गजेन्द्र वर्धमान का कहना है कि एक युवक की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या की गई है। हत्या के पीछे लेनदेन व प्रेम प्रसंग कारण समझ में आ रहा है। फिलहाल हत्या आरोपी को स्पॉट से पकड़ा गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button