मुख्य समाचार
ग्वालियर दहेज़ में बाईक ना मिलने पर ससुराल बालो ने विवाहिता को पीटा।
ग्वालियर में दहेज में बाइक नहीं लाने पर पति व अन्य ससुरालवालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। घटना नयापुरा लक्ष्मीगंज की है। विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। घर से निकाले जाने से परेशान होकर पीडि़ता थाने जा पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के नयापुरा लक्ष्मीगंज में रहने वाली रचना पुत्री मुन्ना लाल शर्मा का विवाह 9 मार्च 2022 को कैलारस निवासी दीपक शर्मा से हुआ था। शादी के एक महीने तक तो सब ठीक चला और इसके बाद पति दीपक व जेठ गिर्राज उससे मायके से बाइक लाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसकी सास गीता व ससुर मातादीन भी उसे परेशान करने लगे। जब उसने मायके से दहेज में बाइक लाने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद पीडि़ता ने महिला थाने में शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने काउंसिलिंग कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनने पर पुलिस ने पति सास-ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जुटी पुलिस जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि थाने पर आकर एक विवाहिता ने शिकायत कर बताया था कि उसके ससुराल वालों द्वारा उससे दहेज में बाइक मांगी जा रही है। जब उसने बाइक लाने से मना किया तो उसे बेरहमी से मारपीट का घर से निकाल दिया। शादी में उसके माता-पिता ससुराल वालों को लाखों रुपए के जेवर और नगदी दी थी, लेकिन उनकी दहेज की डिमांड हर बार बढ़ती जा रही थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पति सास-ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
