मुख्य समाचार
मुरैना आर टी ई के भुगतान को लेकर जिलाधीश से मिला प्रतिनिधि मंडल
मुरैना अशासकीय विद्यालयों में अध्यनरत बालक बालिकाओं का 2020-21 का पैसा भी तक अशासकीय विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुआ है जबकि कुछ जिलों के विद्यालयों का पैसा छात्रों के मान से निजी विद्यालयों को प्राप्त हो चुका है इसी तारतम्य में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष विद्याराम प्रजापति एवं संभागीय उपाध्यक्ष एल एन त्यागी के नेतृत्व में जिलाधीश अंकित अष्ठाना से मिला और उनसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का पैसा निजी विद्यालयों में पहुंचाने की बात कही जिला अध्यक्ष विद्याराम प्रजापति एवं संभागीय उपाध्यक्ष एल एन त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के 22जिलों का पैसा उनके विद्यालयों के खातों में पहुंच चुका है जबकि कुछ जिलों के विद्यालयों का पैसा अभी उनके अशासकीय विद्यालयों के खाते में डाला जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के अशासकीय विद्यालयों मे शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के पैसा से संबंधित फाइल माननीय जिलाधीश महोदय के पास रखी हुई है अतः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिलाधीश महोदय से निवेदन करता है कि भुगतान निजी विद्यालय के खाते में भेजने की कृपा करें जिलाधीश महोदय को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया सोमवार तक आरटीई का पैसा विद्यालय संचालकों के खाते में पहुंच जाएगा यह बात जिलाधीश महोदय ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से कहीं इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विद्यराम प्रजापति, संभागीय उपाध्यक्ष एलएन त्यागी एस के झा एसडी श्रीवास्तव दिलीप त्यागी, प्रमोद गुप्ता लखन जैन देवेंद्र त्यागीआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे उन्होंने इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ए के पाठक जिला परियोजना अधिकारी डीके शर्मा से सौजन्य भेंट की
